Report ring desk
श्रीनगर। श्रीनगर के अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के शव से जेवर चोरी का मामला सामने आया है। मृतका के बेटे ने डीएम से शिकायत की है।
कोरोना पाजिटिव मिलने पर नगर पालिका श्रीनगर के सभासद विभोर बहुगुणा की माता को 09 सितंबर को राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 21 सितंबर को उनका निधन हो गया।
बहुगुणा का आरोप है कि अंत्येष्टि के लिए लाए गए शव को सही से पैक नहीं किया गया था। जिस किट में शव रखा था, वह फटी हुई थी। दूसरी किट मंगाने पर उसकी चैन खराब थी। किट के अंदर शव देखा तो एक कान का कुंडल व चेन गायब थी।