अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देने और गालीगलौज करने का मामला सामने आया है। प्रबंधक की तहरीर पर दन्यां थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने तहरीर में बताया है कि क्षेत्र के मंतोला गांव निवासी चंद्रशेखर भट्ट ने एक अगस्त को जागेश्वर में उनके कार्यालय में आकर तोड़फोड़ की थी। वह उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थी। आरोप है कि वह दोबारा पांच अगस्त को उनके कार्यालय पहुंचा। उस समय वह मंदिर परिसर में थीं। आरोपी ने उन्हें गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि चंद्रशेखर भट्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।