WhatsApp Image 2024 01 11 at 15.45.02

गुड न्यूज़ः देश की इकॉनमी 4 हज़ार अरब डॉलर से अधिक पहुंचने का अनुमान

खबर शेयर करें

Report ring desk

भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। स्थिर सरकार होने के कारण अर्थव्यवस्था पर भी दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है। एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो 2024-25 में देश की अर्थव्यवस्था 4 हज़ार अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इससे आगे भी इकॉनमी की स्थिति अच्छी रहने वाली है। वर्ष 2026-27 तक इसके बढ़कर 5 हज़ार अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई गयी है।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बुधवार को इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी उम्मीद का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में देश की स्थिति और भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर आशा जताई गयी है। हालांकि इस बात पर ध्यान देने के लिए कहा गया है वैश्विक अर्थव्यवस्था को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में देश को सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन सकारात्मक बात यह है कि वैश्विक जोखिमों और चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है। जिस तरह से सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया, उसके अनुरूप इकॉनमी सही दिशा में जा रही है। वर्ष 2047 तक देश विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएचडी चैंबर के उप-महासचिव एस.पी.शर्मा ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को और तेज करने के लिए असंगठित क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह भी कहा कि छोटे स्तर के व्यापारियों, कारोबारियों की सहायता के लिए बैंकिंग व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। ताकि वे मांग के मुताबिक अपनी क्षमता का विस्तार करने में सक्षम हो सकें।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top