देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन और उनकी बहन के घर मंगलवार सुबह ईडी (Enforcement Directorate) ने छापा मारा। कई गाड़ियों में आयकर विभाग और सीआईएसएफ की टीम कांग्रेस नेता के घर पहुंची। मंगलवार सुबह चार बजे से आयकर की कार्रवाई चल रही है।
देहरादून के चमन विहार निवासी कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर ईडी ने छापा मारा। मंगलवार सुबह चार बजे से राजीव जैन के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं।

