हल्द्वानी। गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रशर के सामने स्कूल जा रहे बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के गेट के समक्ष सड़क पर धरना दिया और नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह हाथीखाल निवासी राधेश्याम कश्यप अपने 7 साल के बेटे अरविंद को लेकर गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रशर के सामने से स्कूल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान 18 टायर वाला ट्रक स्टोन क्रशर के मुख्य द्वार के समीप सड़क पर बने गड्डे की चपेट में आ गया, इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर आ गया। ट्रक के टायर की चपेट आने से अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, पिता राधेश्याम बच्चे को लेकर तुरंत सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना से नाराज भारी संख्या में हाथीखाल क्षेत्र की महिलाएं भी मौके पर इकट्ठा हुईं और सड़क बनाने की मांग को लेकर धरने में बैठ गईं। लोगों ने हंगामा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से स्टोन क्रशरों को हटाने और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

