Uttarakhand DIPR
depositphotos 185751594 stock photo man hand holding iphone

बाजपुर में छात्रा ने वायरल की शिक्षिका की आपत्तिजनक फोटो

बाजपुर। एक छात्रा ने बाजपुर में  शिक्षिका की आपत्तिजनक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल दी। वह स्कूल की पूर्व छात्रा थी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी छात्रा को हरिद्वार से पकड़ लिया। छात्रा ने शिक्षिका पर पढ़ाई के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 41 का नोटिस देकर पूछताछ के बाद छात्रा को छोड़ दिया।

शुक्रवार को मुख्य मार्ग स्थित एक कॉलेज के प्रबंध कमेटी की बैठक हुई थी। इस दौरान कहा गया था कि एक शिक्षिका की 28 और 30 जुलाई को आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपी थी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस सर्विलांस के आधार पर सोमवार रात हरिद्वार से एक युवती को पकड़ कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि उसने कक्षा नौ से 12 तक पढ़ाई विद्यालय में की । विद्यालय की एक शिक्षिका उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी।उसने बताया कि इसी खुन्नस में शिक्षिका ने उसे परीक्षा में नंबर भी कम दिए थे। आरोपी युवती ने विद्यालय से वर्ष 2022-2023 में 12वीं पास की है। पुलिस ने आरोपी युवती के दोनों मोबाइल को कब्जे ले लिए हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवती ने पूछताछ में बताया कि शिक्षिका के मानसिक प्रताड़ना से वह डिप्रेशन में आ गई थी। इसी के चलते उसने फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिट कर शिक्षिका की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। आरोपी युवती जून माह में हरिद्वार चली गई। वहां वह बीकॉम कर रही है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top