Uttarakhand DIPR
1200 675 22150227 thumbnail 16x9 iit

महिला अधिकारी के उत्पीड़न से तंग आकर आईआईटी रुड़की के कर्मचारी ने मौत को गले लगाया

रुड़की। आईआईटी रुड़की के एक कर्मचारी ने जहर खाकर जान दे दी। । मृतक के परिजनों ने एक सीनियर अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक कर्मचारी के परिजनों कोतवाली में हंगामा किया। मृतक कर्मचारी की पत्नी ने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आईआईटी में तैनात जूनियर असिस्टेंट शरद पंवार ने मंगलवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया।
बुधवार को मृतक कर्मचारी के परिजन कोतवाली पहुंचे, उन्होंने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगायाै। परिजनों का आरोप था कि इसी से परेशान होकर शरद ने आत्मघाती कदम उठाया । मृतक के परिजनों का आरोप है कि शरद की एक अधिकारी उनसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम कराती थी।

परिजनों का आरोप है कि महिला अधिकारी उन्हें परेशान करती थी, इसी को लेकर वह बेहद परेशान थे। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top