Report ring desk
नैनीताल। मौसम विभाग ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक नैनीताल जिले में कहीं.कहीं भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

