यूनानी दवाईयां किसी भी तरह का नुक्सान नहीं देती बल्कि बीमारी का जड़ से खात्मा करती है:पार्षद कल्लन
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा “यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025” के तहत शहीद नगर में 73वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय पार्षद हाजी मुहम्मद कल्लन ने किया। उन्होने ने कहा कि यूनानी तरीका ए ईलाज सदियों से राइज है जिस को बढ़ावा देना सरकार की ज़िम्मेदारी है ये तभी मुमकिन है जब सरकार अपने चिकित्सा केंद्रों में यूनानी चिकित्सा विभाग की स्थापना करे ताकि लोगों को इस पेथी से अधिक लाभ हो सके।
उन्होने कहा कि यूनानी दवाईयां किसी भी तरह का नुक्सान नहीं देती बल्कि बीमारी का जड़ से खात्मा करती है,इसी लिए आज भी लोग यूनानी पर भरोसा करते है। प्रसिद्ध हकीम सैयद अहमद खान, ने कहा कि आसमान छूती महंगाई को देखते हुए और खासकर शहीद नगर जैसे पिछड़े इलाक़े में जहां गरीबों की बड़ी आबादी रहती है, यहां शिविर आयोजित करने से लोगों की बड़ी खिदमत होती है। उन्होंने कहा कि सेहत के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और जो लोग मेडीकल सुविधा उपलब्ध कराने का काम कर रहे है उनका भरपूर साथ देना चाहिए। मुफ्त शिविर में लगभग 800 लोगों ने अपना चैकअप कराया और मुफ्त दवाईयां और सेहत मंद रहने के मशवरे भी लिए।

इस अवसर पर डॉ. शकील अहमद, डॉ. फहीम मलिक, डॉ. मुहम्मद यासिर कांधलवी, डॉ. संतोष गिरी, डॉ. आफताब आलम, हकीम अत्ता-उर-रहमान अजमली, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अतहर महमूद, मुहम्मद आज़म, मुहम्मद आसिफ, हकीम मुहम्मद मुर्तजा देहलवी, हकीम मुहम्मद यूसुफ, हकीम रियासत अली , डॉ. मुहम्मद शारिक, मुहम्मद सादिक, शाज़ान मलिक और शेख शाद आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

