नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बेदी 77 साल के थे। बेदी को भारतीय टेस्ट इतिहास के बेहतरीन स्पिनरों में माना जाता है। उन्होंने 12 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। बेदी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत 5 जनवरी 1967 में की थी और देश के लिए आखिरी मैच 1979 में खेला था। उन्होंने अपने दम पर देश को कई मैच जिताए थे। टैस्ट मैच में बेदी ने भारत के लिए कुल 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 266 विकेट हासिल किए थे।
बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। घरेलू स्तर पर वे दिल्ली की तरफ से खेलते थे। एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन 98 देकर 7 विकेट था। एक टेस्ट मैच में उन्होंने 194 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं 10 वनडे मैचों में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे।

