Report ring desk
हल्दूचौड़। भारतीय वीर सैनिक स्कूल, दुर्गापालपुर परमा में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन आरटीई नियमावली के अनुसार प्रबंधक बसंत पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या गीता नैनवाल व सहायक प्रधानाचार्य के सी जोशी द्वारा अपने विचार सभा के मध्य रखे।
मई और जुलाई माह में सभा का कोरम पूरा न होने के कारण अगस्त माह में अभिभावक संघ का गठन किया गया। प्रधानाचार्या द्वारा पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 2023 -.24 के लिए सभा के मध्य सर्वसहमति से किया गया। इसमें अभिभावकों द्वारा श्रीमती देवकी देवी को अध्यक्ष व दीपा कैड़ा को उपाध्यक्ष चुना गया।

सचिव विद्यालय प्रधानाचार्या और सभी अध्यापक ,अध्यापिकाएं व अभिभावक सदस्य नियुक्त हुए । इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक,अध्यापिकाएं केसी जोशी, रेखा आर्या, चन्द्रा पांडे, अंजलि आर्या, मंजू मिश्रा, रमेश चंद पांडे, दीप चंद्र भट्ट, गोविंद लाल, पूर्व अध्यक्ष रेनू आर्या आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

