रुद्रपुर। इंस्टाग्राम से हुए प्यार के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने परिवार को छोड़ दिया। पत्नी का आरोप है कि पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसके साथ ही रह रहा है।
बगवाड़ा निवासी रानी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 17 जून 2009 को मुकेश निवासी ग्राम बगबाड़ा के साथ हुई थी। उनके दो बेटे और एक बेटी है। विवाह के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा था। कुछ साल से पति इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रिया सागर निवासी केमरी, तहसील बिलासपुर, जिला रामपुर के संपर्क में आ गए थे। वह सारे दिन उससे ही बात करते रहते थे और विरोध करने पर मारपीट करते थे। उसके कहने पर सास-ससुर ने पति को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माने। वह प्रिया से शादी करने के लिए अड़ गए।
इसे भी पढ़ें: चार करोड़ की डकैती डालने वाले बदमाशों के तार हरियाणा और यूपी से जुड़े
रानी का आरोप है कि पति ने प्रिया सागर से विवाह कर लिया है और पति घर नहीं आते। प्रिया के पति की दस माह पहले मृत्यु हो चुकी है। पति उन्हें किसी प्रकार का कोई खाना, खर्चा नहीं देता।
इसे भी पढ़ें: ईडी की पूछताछ के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, मुंह खुलवाया तो आएगा भूचाल
वह मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों, बुजुर्ग सास, ससुर का भरण पोषण कर रही है। पति प्रिया के साथ किराये के मकान में रह रहा है। पुलिस ने मुकेश और प्रिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।