– सोनीपत के ऋषिहुड विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता
सोनीपत। दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सोनीपत के ऋषिहुड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किए गए फैशन शो में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। यह फैशन शो ‘शैली, शक्ति और सामथ्र्य’ थीम पर आधारित था जिसमें देश भर से 80 लोगों ने हिस्सा लिया। थीम पर चलते हुए विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल दिखाते हुए प्लास्टिक से बने कचरे के बैग और बॉडी पेंट से कपड़े डिजाइन किए।
यह फैशन शो डीपीएस सोनीपत के विद्यार्थियों के लिए अपने फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग कौशल का प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर था। इससे विद्यार्थियों को फैशन इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा सीखने और समझने में भी मदद मिली। फैशन शो में जीतने वाले विद्यार्थियों में हाना, सना, शिवांश, युवराज, कुशल दीप, नैया, जाह्नवी, श्रेया, प्रीत, रिया, वैभव, अर्जुन, हर्ष, वर्णिका रहे। इस उपलब्धि पर बोलते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, सोनीपत की प्रिंसिपल रोमिता शर्मा ने कहा हमें अपने उन विद्यार्थियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और इस कार्यक्रम के जरिए दीर्घकालिकता का संदेश दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल में हम हमेशा विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक स्वतंत्रता का पता लगाने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।