नई दिल्ली। आयुष विभाग दिल्ली सरकार में उपनिदेशक यूनानी के पद पर नियुक्ति को लेकर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव डॉ सैयद अहमद खान की अध्यक्षता में दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में डॉ सैयद अहमद खान के अलावा हकीम हाफिज मुर्तुजा देहलवी, डॉ मिर्जा आसिफ बैग अमरोहवी, डॉ फहीम बेग और मोहम्मद इमरान कन्नौजी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बिधूड़ी को बताया कि आयुष विभाग के गठन से लेकर अब तक उपनिदेशक यूनानी के पद पर किसी हकीम की नियुक्ति नहीं की गई है। क्योंकि यह प्रशासनिक पद है इस पर नियुक्ति नहीं होने के अभाव में यूनानी पैथी की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आयुर्वेदिक संस्थान डाबर खेड़ा में बन गया लेकिन यूनानी पैथी के लिए विकास की योजना नहीं बनाई गईं।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हमने इससे पहले दिल्ली सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराया है और निदेशक आयुष विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है। लेकिन निदेशक के पक्षपाती रवैया के कारण यूनानी पैथी की पुरानी मांग उपनिदेशक यूनानी पद पर नियुक्ति संभव नहीं हो सकी है। बिधूड़ी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया है कि भविष्य में यूनानी पैथी के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल को पत्र लिखकर उपनिदेशक यूनानी के पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिश करेंगे।


