अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखण्ड के सल्ला भाटकोट स्थित बडुवाटाना की 65वर्षीय बसंती देवी कहीं लापता हो गई है जिसकी रिपोर्ट उसके पति आनंद बल्लभ ने धौलछीना थाने में दज करवाई है।
धौलछीना पुलिस को लिखाई गई रिपोर्ट में उसके पति आनंद बल्ïलभ ने कहा है कि उसकी पत्ïनी बसंती देवी उम्र 65 साल शाम को पॉच बजे शिव मंदिर गई थी जो वहां से लापता हो गई। तीन दिन से पत्ïनी का कहीं सुराग नहीं मिलने के कारण उसके परिजन परेशान हैं। पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की उम्र 65 साल, क़द पांच फुट चार इन्च, रंग गोरा है और उसने हरा ब्लाऊज, हरी साड़ी और हरे चपल पहने हैं। अगर जिस किसी को इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो धौलछीना थाना प्रभारी को 8077117714 नम्बर पर सूचना देने के लिए कहा गया है।

