Report ring desk
रुद्रपुर। सिडकुल की गत्ता बनाने वाली मीरा इंडस्ट्रीज में आग लग गई। इसमें मशीन, गत्ता समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से भारी नुकसान का अनुमान है।
सेक्टर चार, प्लाट 27 स्थित मीरा इंडस्ट्रीज में गत्ता बनता है। सुबह की शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी बीच साढ़े नौ बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लग गई। धुंआ उठता देख कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया। कर्मचारियों ने कंपनी के एमडी के साथ ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी।
सूचना पर सीएफओ वंश बहादुर यादव के नेतृत्व में सिडकुल और रुद्रपुर फायर स्टेशन से आठ वाहन पहुंच गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान होने की आशंका है। आकंलन के बाद ही आग से हुए नुकसान का सही जानकारी मिल सकेगी।







Leave a Comment