Report ring desk
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर फलसीमा के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूके 01 सी 4290 एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीम और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची।

घटना में कार सवार सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या, निवासी उडयारी, हवालबाग गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में अन्य लोगों के सवार होने की आशंका के चलते टीम ने खाई में घंटों खोजबीन की। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

