Report ring desk
रुद्रपुर। प्रीत विहार में विवाद में हुए प्रकाश हत्याकांड में पुलिस ने एक ही परिवार के तीन भाई और दो बहनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसकी दो बहनों को गिरफ्तार किया है जबकि दो भाई फरार हैं।
शनिवार को सीओ कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि काजल चौहान निवासी नई बस्ती खानपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि उसका भाई प्रकाश चौहान बरादरी रोड प्रीत विहार में किराये के कमरे में रहता था। 11 अगस्त की शाम उसके भाई प्रकाश से संजीव, उसके भाई राजीव, प्रदीप की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद तीनों भाइयों ने अपनी बहन काजल, सपना को बुला लिया। आरोपी उसके भाई को मोहल्ले के शनि मंदिर से खींचकर अपने घर में ले गये और कमरे में बंद कर भाई पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया।

गंभीर हालत में उसके भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया तो जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों पर केस दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी राजीव, उसकी बहन काजल और सपना को फाजलपुर महरौला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद की है। इस मामले में फरार संजीव और प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

