Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस अभी तक इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अब्दुल मलिक को भी आज पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।