हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए बवाल में पांच लोगों की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस की गोली से मौत होने का आरोप लग रहा है। अब पुलिस इसकी जांच कराएगी कि किस बंदूक से मृतकों पर गोलियां चली हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि गोलियों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। जांच के बाद पता चलेगा कि गोली किस बंदूक से चली है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

