badri kadar e1621602509235

आनलाइन पूजा के लिए खुले बदरी -केदार के द्वार, ऐसे रजिस्ट्रेशन करें

Report ring desk

देहरादून। बदरी- केदार धाम की यात्रा कोरोना के चलते स्थगित है। ऐसे में श्रद्धालु अब आनलाइन पूजा करा सकते हैं। इसके लिए श्रद्धालु देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट http://www.devsthanam.uk.gov.in पर पंजीकरण कराने के बाद संबंधित पूजा के लिए तय राशि बोर्ड के खाते में जमा करानी होगी।

बदरीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा, भोग, आरती, नित्य पूजाएं और रात को शयन आरती हमेशा की तरह हो रही है। आनलाइन पूजा के लिए मंदिर की वेबसाइट पर जाकर उसमें श्रद्धालु को अपना नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, गोत्र व शहर का नाम दर्ज करना पड़ता है। साथ ही कौन सी पूजा करवानी है, इसका भी उल्लेख करना होता है। इसी के आधार पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी संबंधित श्रद्धालु की रसीद काटकर उसे पूजा में शामिल करते हैं।

मंदिर के धर्माधिकारी संबंधित पूजा संपन्न कराने से पूर्व श्रद्धालु का नाम, परिवार का नाम, गोत्र आदि का उच्चारण कर भगवान नारायण के चरणों में पूजा समर्पित करते हैं।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top