उत्तरकाशी । उत्तराखण्ड में सडक़ हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज सुबह देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जाती एक बस पलट गई। उत्तरकाशी के जखोल इलाके में बस पलटने की सूचना पर एसडीआरएफ ने बस में घायल यात्रियों को अस्पताल पुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 28 लोग सवार थे। एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या यूके7पीए4177 आज सुबह सुनकुंडी गांव के पास सडक़ किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि बस देहरादून से उत्तरकाशी की ओर से जा रही थी। बस में कुल 28 सवारियां बताई जा रही हैं। बस में सवार 14 लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें से 6 सवारियों को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। जिनका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में किया गया। बाकी घायलों को हल्ïकी चोटें बताई जा रही हैं।


