भीमताल। पिता की डांट से नाराज युवती ने भीमताल झील में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे थानाध्यक्ष ने उसे कूदते हुए देख लिया और रस्सी की सहायता से तत्काल युवती को झील से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने युवती की काउंसिल करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए पुलिस का आभार जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा अपने सरकारी वाहन में चालक कांस्टेबल मनोज पंत व गगनदीप सिंह के साथ थाना भीमताल क्षेत्र में चैकिंग के लिए जा रहे थे वे तल्लीताल से पहले हल्द्वानी रोड की ओर जा रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक युवती झील के किनारे पेड़ पर चढ़ी थी और देखते ही देखते उसने झील में छलांग लगा दी। अपने सामने यह माजरा देख पुलिस की टीम ने रस्सी की मदद से युवती को झील से सुरक्षित बाहर निकालकर बचा लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि पिता की डांट से वह नाराज हो गई थी और इसी बात पर उसने अपनी जान देने के लिए भीमताल झील में छलांग लगा दी। पुलिस ने युवती की काउंसिल करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए पुलिस का आभार जताया है।

