बागेश्वर । बागेश्वर उत्तरायणी मेले में समुदाय विशेष की दुकान पर थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: पिता की डांट से गुस्साई युवती ने भीमताल झील में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान

शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। वडियो में दुकान में रोटी बना रहा युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

