dead body jpg

शादी में आए दंपति की अंगीठी के धुएं में दम घुटने से हुई मौत

खबर शेयर करें

टिहरी। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से दंपति की मौत हो गई। वे यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जिससे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार कर दिया।

द्वारी-थापला की ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि गांव के मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली से अपने गांव आए थे। 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे के दौरान वह खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेंक रहे थे। ज्यादा ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए।

यह भी पढ़ें: शूटिंग कोच सुभाष राणा को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

Hosting sale

कुछ देर बाद वह कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए थे। ग्राम प्रशासक ने बताया कि रात को अंगीठी के धुएं से गैस बनने के कारण पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब उनके बेटे ने उन्हें जगाने के लिए कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। काफी देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग कमरे के बाहर एकत्रित हो गए। लगातार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top