angry teacher jpg e1723006316754

गुस्से में बच्चों के कपड़े उतरवाने वाली शिक्षिका बीईओ कार्यालय से अटैच

खबर शेयर करें

बेतालघाट। बच्चों से मारपीट, गालीगलौज और कपड़े उतरवाने की आरोपी राजकीय इंटर कॉलेज भतरौजखान की शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। शिक्षिका के प्रताड़ित करने से परेशान 173 बच्चे सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं पहुंचे थे।

राजकीय इंटर कॉलेज भतरौजखान में विवादित शिक्षिका को बीईओ हवलदार प्रसाद ने बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच करने के बाद बुधवार से स्कूली बच्चे विद्यालय में आना शुरू करेंगे।

बता दें कि शिक्षिका के प्रताड़ित किए जाने से परेशान 173 बच्चे सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं पहुंचे थे। बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षिका पर बच्चों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने और कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया था। साथ ही 15 बच्चों ने विद्यालय से नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र भेजा था। वहीं शिक्षिका पर कार्रवाई ना किए जाने से अभिभावकों और व्यापारियों में शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी थी। बीईओ ने शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। शिक्षिका के अटैच होने के बाद अभिभावकों ने बुधवार से बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही है।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top