देहरादून। उम्र के 50वें साल में एक महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। महला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल बताई जा रही है जबकि सबसे छोटे बेटे की उम्र 3 साल है। अब 14वें बच्चे के जन्म से इसब ताक की पूरे इलाके में चर्चा बनी है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला बजरंगपुरी के रहने वाले इमामुद्दीन के पत्नी गुडिय़ा ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इमामुद्दीन ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद उसकी पत्नी को पिलखुवा के सरकारी सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उसे हापुड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, इस बीच अस्पताल के गेट पर ही सरकारी ऐबुलेंस में उसने एक लडक़ी को जन्म दिया।
प्रसूता के 22 साल के सबसे बड़े बेटे ने बताया कि वे 11 भाई बहन हैं, जबकि तीन बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। बेटे ने कहा कि डिलीवरी के वक्त वह अपनी मॉ के साथ था। महिला के 14वें बच्चे के जन्म के बाद इलाके में चर्चा हो रही है।


