मुम्बई। महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया है। भारत और दक्षिण दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेल रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले साल 2005 और 2017 में मिताली राज की कप्तानी में फाइनल खेला था। लेकिन फाइनल में दोनों बार निराश होना पड़ा था।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में आस्टे्रलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं इंग्लैंड को 125 रन केे भारी अंतर से हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल मुकाबला खेल रही है। फाइनल मैच में दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पारी का आगाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया। दोनों ने 7वें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया और 18वें ओवर में 100 रन बना लिए।मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद जेममा और शेफाली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 25वें ओवर में भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। 28वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा 87 रनों की पारी खेलकर आउट हुई। इसके बाद जेमिमा भी 30वें ओवर में 24 रन बनकर आउट हो गई। 35वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 200 पार पहुंचा। 40 वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिर गया, जब कप्तान हरमनप्रीत 20 रन बनाकर आउट हो गई। 44वें ओवर में भारत को अमनजोत के रूप में पांचवां झटका लगा। कौर ने 12 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष के बल्ले से शानदार रन निकले। दीप्ति ने अद्र्धशतक बनाया। 49 वें ओवर में ऋचा घोष आउट हो गई उन्होंने शानार 34 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति ने 58 की शानदार पारी खेली।







Leave a Comment