Report ring desk
काशीपुर। चैती तिराहे के पास बृहस्पतिवार को रात दो गुटों के बीच हुए विवाद में कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे कुछ युवक चैती तिराहे के पास खड़े थे। इसी बीच वहां दूसरे पक्ष के कुछ अन्य लोग आए और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।
बताया गया कि ग्राम बच्चा वाला कुंडेश्वरी निवासी चमन ने अपने भाई आकाश को झगड़े के बारे में जानकारी दी और मदद के लिए बुलाया, जिस पर आकाश अपने साथी अजय कश्यप, विकास और जीतू के साथ मौके पर पहुंच गया। वह दूसरे पक्ष के युवकों से भिड़ गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने आकाश और अजय पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने आकाश सैनी 20 को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी अजय को हायर सेंटर रेफर कर दिया।