Report ring desk
हल्द्वानी । एक युवक ने किन्नर से शादी की और उसके बाद घर से चला गया। रोकने पर पिता और भाई से युवक की जमकर मारपीट और गाली-गलौज हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाप-बेटों को अलग कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता और भाई भी घर लौट गए। जानकारी के मुताबिक युवक और उसके पिता शहर के ही अलग-अलग विभाग में कर्मचारी हैं।
हल्द्वानी निवासी एक युवक ने किन्नर से शादी की और उसके साथ घर से निकल गया। किन्नर से शादी और घर से निकलने की बात सुनते ही युवक का पिता और दो भाई उसे रोकने के लिए पीछे दौड़ पड़े। सिंधी चौराहे पर होलिका चौराहे के पास उन्होंने युवक को पकड़ लिया। उसे घर ले जाने की कोशिश करने लगे। पिता ने जब उसे जबरन ले जाने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। भाइयों ने उसे रोका तो युवक ने उनसे भी मारपीट की। इसी बीच स्थानीय लोगों ने शोर.शराबा सुनकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता व भाई घर लौट गए।


