Report ring Desk
देवप्रयाग। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी के मार्गदर्शन में सीएसयू के सभी परिसरों ने मिलकर रघुनाथ कीर्ति परिसर, देव प्रयाग, हिमाचल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के रुप मनाया। सीएसयू के लगभग 350 छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों तथा अकादमिक सदस्यों ने योग कार्यक्रम मे भाग लिया। साथ ही जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय तथा पतंजलि योग विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने भी अपने योग से जुड़ी कलाओं का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वरखेडी़ ने कहा कि हमारे लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग माध्यम से भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है। इससे अक्षुण्ण भारतीय परम्परा, अध्यात्म तथा दर्शन की ओर विश्व का ध्यान फिर से गया है। आज विश्व भौतिक उन्नति की पराकाष्ठा पर तो ज़रूर पहुंच गया है। लेकिन इसके कारण असंतोष तथा मानसिक अशान्ति तथा तनाव भी बढ़ता जा रहा है। इसको कम करने में योग की बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। इस बात की समझ अब दुनिया को ठीक से आ रही है।

कुलपति ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व में भारतीय ज्ञान विज्ञान तथा दर्शन का अनुगुंज माना जाना चाहिए। इस अवसर पर दिल्ली मुख्यालय से प्रो बनमाली बिश्वाल, शैक्षणिक, छात्र कल्याण तथा योग विज्ञान के डीन एश्री जगन्नाथ झा, अकादमिक विभाग तथा कुलपति जी के पी एस सोनराज पाटीदार और अन्य सदस्यों के अतिरिक्त प्रो सुदेश शर्मा, निदेशक जयपुर परिसर भी उपस्थित हैं। देव प्रयाग परिसर के निदेशक प्रो पीवीसी सुब्रह्मण्यम ने बताया है कि कुलपति प्रो वरखेड़ी ने इस परिसर के निर्माण कार्य के लिए लगी एजेंसी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की हैं ।

