Report ring desk
हल्द्वानी। रामपुर रोड में रविवार सुबह बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया । डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि महिला की चीख पुकार सुनकर लोग सहम गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चांदमारी काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली ज्योति जंतवाल (45 ) पत्नी राजेंद्र जंतवाल रविवार अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित एक टाइल्स की दुकान से टाइल्स लेने जा रहे थे। होंडा शो रूम के पास वह स्कूटी से नीचे गिर गई जहां जिससे पीछे से आ रही यूपी रोडवेज बस की चपेट में आ गई। बस उन्हें 15 मीटर तक घसीटती ले गयी। हादसे में महिला का एक पैर बुरी तरह कुचल गया था। बताया जा रहा है कि मृतक महिला ज्योति एलआईसी हल्द्वानी में काम करती थी और उनके पति राजेंद्र सिडकुल में काम करते हैं।

