Uttarakhand DIPR
MCD

विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अभियान के तहत शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के 100 सोसायटी और संस्थान हुए जीरो वेस्ट

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD), शाहदरा दक्षिण क्षेत्र और इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) द्वारा शाहदरा दक्षिण क्षेत्र (SSZ) की ऐसी 100 सोसाइटियों और संस्थानों को आज उद्योग सदन ऑडिटोरियम पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत 3 माह में अपने क्षेत्र को कचरा रहित (Zero Waste) बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है , उल्लेखनीय है विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अभियान के अंतर्गत MCD की इस पहल का क्रियान्वयन इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) द्वारा किया गया है।

विशेष रूप से शाहदरा दक्षिण क्षेत्र में इस अभियान के लागू होने के 3 माह के भीतर इन 100 सोसायटियों और संस्थानों द्वारा जीरो वेस्ट का दर्जा हासिल करना एक अभुतपूर्त उपलब्धि है जिसको वंदना राव, आईएएस, उपायुक्त, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र (एसएसजेड), दिल्ली नगर निगम और रुबल सिंह, आईआरएस, सहायक आयुक्त, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र, नगर निगम एवं आईपीसीए के कुशल मार्गदर्शन में इस अनूठे अभियान की परिकल्पना और कार्यान्वयन किया गया था।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में दिल्ली की माननीय मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही साथ ही  मुनेश डेढ़ा, पार्षद, कोंडली; रविंदर नेगी, पार्षद विनोद नगर; रचना सेठी, पार्षद, आई.पी. एक्सटेंसन ; श्रीमती ज्योति रानी, पार्षद, विश्वास नगर;  वंदना राव, आईएएस, उपायुक्त, शाहदरा दक्षिण ज़ोन, एमसीडी और  रूबल सिंह, सहायक आयुक्त, शाहदरा दक्षिण ज़ोन, एमसीडी इस समारोह के दौरान मौजूद थे

कार्यक्रम में दिल्ली के माननीय महापौर और संबंधित पार्षदों द्वारा सोसायटियों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। यह आयोजन सोसायटियों और संस्थानों के प्रयासों के महत्व को उजागर करके एक स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने के सन्दर्भ में एक विशेष भूमिका का निर्माण कर रहा है जिससे निश्चित रूप से समाज में इस प्रकार के कार्यो को प्रोत्साहन मिलेगा।

डॉ शैली ओबेरॉय ने सभा को अपने संबोधन में इस पहल की सराहना की और व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और हम सभी को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इससे लड़ना होगा। शाहदरा साउथ जोन द्वारा अपनाए गए मॉडल को एमसीडी के अन्य जोनों में दोहराया जाएगा”। उन्होंने लैंडफिल पर कचरे की बढ़ती मात्रा के मुद्दे पर भी ध्यान दिलाया और इस मुद्दे से निपटने के लिए नगर पालिकाएं कैसे सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

वंदना राव ने शून्य अपशिष्ट सोसायटियों और संस्थानों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनसे यह भी आग्रह किया कि वे अपने कचरे को स्रोत पर ही अलग करते रहें ताकि लैंडफिल तक पहुंचने वाले कचरे की मात्रा को कम किया जा सके। उन्होंने कहा “यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले भविष्य में शाहदरा दक्षिण क्षेत्र से अधिक समाज विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अभियान में भाग लेंगे”

आईपीसीए के संस्थापक और निदेशक आशीष जैन ने देश में उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे के खतरनाक आंकड़ों को साझा करते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “इस मॉडल ने जिस कार्य योजना का उपयोग किया है वह अपने आप में अनूठी है और यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि शाहदरा दक्षिण क्षेत्र की 100 सोसायटियों ने केवल तीन माह में इस मॉडल को अपनाया”। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यह मॉडल अपशिष्ट श्रमिकों के कौशल में सुधार कर रहा है और उनकी प्रति व्यक्ति आय को प्रभावित कर रहा है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top