ऋषिकेश। सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक नहर में गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया। जबकि एक नहर में लापता हो गया। एसडीआरएफ लापता युवक की तलाश कर रही है।
दिल्ली निवासी पांच युवक ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। शुक्रवार सुबह वे कोड़िया पुल के पास नाश्ता करने के लिए रुके थे। इसी बीच अखिलेश पुत्र शत्रुघ्न निवासी सेक्टर-24, गली नंबर-8 गुरुग्राम व मयंक सिंह गहलावत शक्ति नहर किनारे घूमने चले गए। यहां सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से दोनों नहर में डूबने लगे।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग युवती के साथ बुजुर्ग ने बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट
उन्हें डूबता देख अन्य तीनों दोस्तों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। एक स्थानीय दुकानदार अनिल ने एक रस्सी बहते युवकों के पास रस्सी फेंकी। इस रस्सी की मदद से अखिलेश को बचा लिया गया। लेकिन मयंक का कुछ पता नहीं चल सका।
मयंक भवाली छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने कहा कि शुक्रवार देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गयाए लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। शनिवार को सुबह से दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा।


