हल्द्वानी। एक पिता ने अपनी बेटी और उसके साथी पर घर से गहने और नकदी चुराने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी दूसरे समुदाय के युवक के साथ रह रही है। बताया जाता है कि बिठौरिया नंबर दो निवासी युवती कुछ माह पहले परिवार छोड़कर चली गई। परिजनों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को उन्होंने गहने और नकदी बैंक में जमा कराने के लिए अलमारी खोली तो गहने और नकदी गायब थी। परिवार को शक है कि गहने और नकदी को बेटी और उसका दोस्त ले गए होंगे।
यह भी पढ़ें :सेल्फी लेते समय दो युवक नहर में गिरे, एक को बचाया एक लपता
पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि जेवर और कैश बेटी और उसके दोस्त ने चोरी किया है। कहा कि युवक उनकी जायदाद और बेटी दोनों को हड़पना चाहता है। यूसीसी में विवाह या लिव इन का पंजीकरण कराए बिना दोनों देहरादून में रह रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ गहने और नकदी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

