धौलछीना, अल्मोड़ा। छोटे भाई के जनेऊ संस्कार में शामिल होने गए दो युवकों की घर से लौटते समय एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने छोटे भाई के जनेऊ संस्कार में शामिल होने के लिए गांव गया था। गांव से लौटते समय भवाली के पास उनकी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसियाछाना के कनारीछीना, हटोला निवासी दो युवकों राजेंद्र सिंह और पुष्कर सिंह रुद्रपुर में एक कंपनी में काम करते हैं। राजेंद्र सिंह गांव के ही अपने साथी पुष्कर के साथ छोटे भाई के जनेऊ संस्कार में शामिल होने गांव गया था। जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दूसरे दिन दोनों युवक रुद्रपुर के लिए रवाना हुए। भवाली के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।जिस घर और गांव में एक दिन पहले जश्न का माहौल था, अगले ही दिन वहां मातम छा गया।