म्यांमार में भूकंप के जोरदार झटकों ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। भूकंप के तेज झटकों से लोगों में हडक़ंप मच गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.2 दर्ज की गई जो बेहद खतरनाक बताई जाती है। म्यांमार के साथ ही पड़ोसी देशों में भी इस भूकंप के प्रभाव देखने को मिले। जिसमें थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक शामिल है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके एक नहीं बल्कि दो बार महसूस किए गए। भूकंप के झटकों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
म्यांमार में 12 मिनट के अंदर भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 और 7.0 मांपी गई है। इस तीव्रता के भूकंप अक्सर भारी तबाही मचाते हैं। बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत भराभरा कर धराशायी हो गई है। शुक्रवार को आए ये झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए। पहला भूकंप सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया,जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई।
भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों ने अपने घरों और कार्यस्थलों से तुरंत बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की तलाश की। कई लोग दहशत में आकर एक दूसरे का हाथ थामकर भागते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग चिल्लाते-चिल्लाते सडक़ों पर दौड़ रहे हैं और इमारतें भी नाव की तरह हिलने लगीं। इस असामान्य दृश्य ने लोगों भयभीत कर दिया।


