dosti jpg

जीवनभर साथ रहने की जिद पर अड़ गई दो सहेलियां, किसी तरह समझाकर परिजनों को सौंपा

खबर शेयर करें

हरिद्वार। सिडकुल थाना कैंपस में तब अजीब ओ गरीब स्थिति पैदा हो गई जब दो लड़कियां जीवन भर साथ रहने की जिद पर अड़ गई। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने समझाकर एक युवती के परिवार के सुपुर्द किया जबकि दूसरी युवती के परिजनों को बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल से लगे एक गांव में उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक परिवार रहता है। इस परिवार की एक लड़की सिडकुल में काम करती है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात साथ काम करने वाले एक लड़की से हुई जो मूल रूप से बिहार के गयाघाट की रहने वाली है। वह लड़की अपनी बहन के साथ यहां रहती थी। कुछ समय पहले लड़की की बहन बिहार चली गई लेकिन वह वहीं रही। इन दोनों सहेलियों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने जीवन भर साथ रहने की ठान ली। पिछले महीने यूपी के बिजनौर की रहने वाली लड़की अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो दोनों सहेलियों को यूपी के बनारस से खोज निकाला।

बातचीत के बाद दोनों लड़कियों ने बताया कि वे दोनों उम्रभर साथ रहना चाहती हैं और उन्हें शादी भी नहीं करनी है। बिजनौर की युवती के परिजन जब थाना पहुंचे तो वह अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। जब पुलिस कर्मियों ने युवती को समझाया तब वह परिजनों के साथ जाने को तैयार हुई। जबकि दूसरी युवती के परिजनों को बिहार से बुलाया गया है। उनके यहां पहुंचने पर दूसरी लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Hosting sale
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top