देहरादून। सोमवार सुबह राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। डोईवाला के पास लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई।
जानकारी के अनुसार लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनान सामग्री से भरे डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी। एक कार ट्रक और पोल के बीच में पिचक गई। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। कार सवार मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, 6 नंबर पुलिया रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है। दोनों टिहरी जिले की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त थे। वे अपने घर से टिहरी के लिए निकले थे कि रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

