हरिद्वार। हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक भारी भरकम पेड़ आ गिरा। पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि, दूसरी घायल हो गयी। उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा भगत सिंह चौक पर गांधी पार्क के पास हुआ। गांधी पार्क के पास से स्कूटी में सवार होकर दो बहनें जा रही थी। इसी बीच उनके उपर पेड़ गिर गया। हादसे में एक बहन की जान चली गईै मृतका की पहचान आंचल के तौर पर हुई है, जबकि उसकी बहन सोनिया घायल बताई जा रही हैैं । वे टिबडी की रहने वाले बताये जाते हैं।

