WhatsApp Image 2024 02 21 at 17.35.19 jpeg

ढेला रेंज में तीन महिलाओं का शिकार करने वाला बाघ पकड़ा गया

Report ring desk

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन में तीन महिलाओं का शिकार करने वाले बाघ को वनकर्मियों ने कई दिनों की मेहनत के बाद पकड़ लिया है। बाघ को मंगलवार देर रात ट्रेंक्यूलाईज कर पकड़ा इसके बाद ढेला रेस्क्यू सेंटर में पहुंचा दिया ।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले पंजाबपुर क्षेत्र में दो दिन पहले 50 वर्षीय कला देवी अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। इसी बीच बाघ ने कला देवी पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद अन्य महिलाएं गांव पहुंची और कला देवी के परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पार्क प्रशासन के कर्मचारी और ग्रामीण कला देवी की खोज में जंगल की तरफ गए। करीब 2 किलोमीटर अंदर जंगल में कला देवी का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। इससे पूर्व बाघ ने सांवल्दे, ढेला और पटरानी क्षेत्र में दुर्गा देवी, पूजा देवी, अनिता देवी को निवाला बना लिया था।

इस बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की दो टीम संयुक्त रूप से लगी थी। टीमें बाघ की लोकेशन को ड्रोन के माध्यम से लगातार ट्रेस कर रही थी। लेकिन बाघ इनके हत्थे नहीं चढ़ रहा था। मंगलवार रात बाघ ने जंगल में एक भैंसे का शिकार किया था। मारे गए भैंसे के आसपास वनकर्मियों की टीम ने उसके वापस लौटने की उम्मीद में निगरानी बढ़ा दी थी। देर रात करीब 12 बजे के आसपास जब बाघ अपने किए गए शिकार पर पहुंचा। तभी कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ डॉ .दुष्यन्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बाघ को ट्रेंक्यूलाईज करने के लिए गन से डॉट मारी। डॉट पड़ते ही बाघ मौके पर ही बेहोश हो गया।

इसके बाद वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम ने बाघ को पकड़कर पिंजरे में डालकर उसे ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया। बाघ को पकड़ने के बाद भी वन विभाग ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया वन कर्मियों व रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाघ को पकड़ लिया गया है। अब बाघ के सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद भेजे जा रहे है,जिसके बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि इसी बाघ द्वारा कला देवी या अन्य महिलाओं को निवाला बनाया था या नहीं।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top