हल्द्वानी । पुलिस ने कलावती कॉलोनी में किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाभोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके चुंगल से एक पीड़िता को भी छुड़ाया है। सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक का पांच हजार रुपये का चालान किया गया है।
कलावती कॉलोनी में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की जांच कराई गई तो सूचना सही मिली। मंगलवार को पुलिस ने कलावती कॉलोनी के सामने गांधी आश्रम वाली गली के एक घर में छापा मारा तो यहां दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। मौके से पुलिस ने 24 परगना बसंती सोनाखाली पश्चिम बंगाल निवासी तान्या शेख को गिरफ्तार किया है। तान्या सेक्स रैकेट की संचालिक है। तान्या के अलावा काठगोदाम निवासी फैजल खान, सकलेन शेख निवासी 24 परगना बसंती सोनाखाली पश्चिम बंगाल और शरीफा बेगम निवासी तेजपुर पोस्ट कोटामुनि जिला इसाबेल को गिरफ्तार किया है। उनके चुंगल से पश्चिम बंगाल निवासी 25 वर्षीय पीड़िता को मुक्त कराया है, जिसे नौकरी दिलाने के नाम पर तान्या हल्द्वानी लाई और यहां देह व्यापार करा रही थी।

