Report ring desk
टिहरी। राखी से पहले मकान के ऊपर ऑलवेदर रोड की सुरक्षा दीवार गिरने से तीन भाई-बहन जिंदा दब गए। हादसे में उनकी मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। नरेंद्रनगर थाने में एनएच व एमजीसीपीएल कंपनी के छह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शुक्रवार तड़के चार बजे नरेंद्रनगर के पास खेड़ागाड़ गांव निवासी धर्म सिंह के मकान के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग-94 की सुरक्षा दीवार टूटने से मलबा आ गया। मलबे में उनका मकान ध्वस्त हो गया, इसमें धर्म सिंह तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन सो रही बेटी विनीता (28 ) बेटा अंकित (19) और भांजी नीलम(22)मलबे में दब गए। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।