Report ring desk
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के काभड़ी गांव में 91 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। एहतियातन प्रशासन ने गांव को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित कर गांव से आने जाने में पाबंदी लगा दी है। गांव में 100 परिवार निवास करते हैं।
बताया जाता है कि 19 सितंबर को कैंप लगा कर गांव के लोगों के कोराना सैंपल जांच को लिए गए थे।


Leave a Comment