Report ring desk
देहरादून। रायवाला थाना क्षेत्र स्थित गौजरी माफी के पास मंगलवार को सोंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी में बने टापू में सात लोग फंस गए जिसमें दो महिलाएं भी थी। रायवाला थाने की पुलिस रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार टापू में फंसे लोग नदी में नहाने गए थे। बारिश से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। सूचना पर रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने से पहले पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी बाहार निकाल लिया।