tiger

पत्नी के सामने पति को दबोचकर जंगल की ओर भागा बाघ

खबर शेयर करें
गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ को पकडऩे के लिए किया प्रदर्शन

नैनीताल। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के बिजरानी रेंज में बाघ ने बीट वाचर पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को सांवल्दे वन चौकी के पास ढेला-रामनगर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बाघ को पकडऩे या मारने की मांग की है। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण सर्दी के बीच सडक़ पर बैठे रहे। उपनिदेशक पार्क वार्डन ने किसी तरह लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर में खाना खाने के बाद प्रेम सिंह पत्ïनी रूपा और नौ साल के बेटे उदय के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था। इसी दौरान झाडिय़ों में छुपे बाघ ने प्रेम सिंह पर वार कर दिया और उसे पत्नी के सामने ही जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। पत्नी रूपा ने भी चीखते चिल्ïलाते बाघ का पीछा किया लेकिन आदमखोर उसकी आंखों से ओझल हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को सांवल्दे वन चौकी के पास ढेला-रामनगर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। किसी तरह लोगों को समझाने के बाद जाम खुलवाया गया।

जंगल में चारा लेने गए बुजुर्ग का मिला शव

वहीं रामनगर के क्यारी गांव में मवेशियों के लिए चारा लेने गए बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग को बाघ ने मारा है। क्यारी गांव 60 वर्षीय बुजुर्ग भुवन चन्द्र बेलवाल गुरुवार को मवेशियों का चारा लेने के लिए जंगल गए थे। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने रात भर सर्च अभियान चलाया लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पुन: सर्च अभियान चलाया गया। जंगल में करीब 8 किमी अंदर बुजुर्ग का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले से बुजुर्ग की जान चली गई।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top