हल्दूचौड़। भारतीय वीर सैनिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, मुख्य अतिथि श्री गोविंद बल्लभ भट्ट, विशिष्ट अतिथि श्री बंशीधर न्यौलिया द्वारा द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इनके द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है Teachers’ Day
बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर अनेक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री गोविंद बल्लभ भट्ट, श्री बंशीधर न्यौलिया, विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, प्रधानाचार्या गीता नैनवाल, पीटीए अध्यक्ष गीता भट्ट,उपाध्यक्ष ममता आर्या,अध्यापिकाएं व समस्त बच्चे उपस्थित थे।