रामनगर। उफनाए बरसाती नाले में सूमो कार बह जाने के कारण लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस सूमो में लोक गायक फुलारा सवार थे उसमें कुल आठ यात्री सवार थे, जिनमें से सात लोगों को बचा लिया गया जबकि फुलारा को गंभीर चोट लगने की वजह से नहीं बचाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा दिल्ली से द्वाराहाट स्थित अपने गांव गनौली में बैसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूमो में फुलारा समेत कुल 8 यात्री शामिल थे। तभी ढिकुली में उनकी कार बरसाती नाले में बह गई। इस घटना में लोक गायक फुलारा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में फुलारा ने दम तोड़ दिया। प्रकाश चंद्र फुलारा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी तीन एलबम बाजार में आ चुकी हैं। चौथी एलबम आने वाली थी।

