Report ring desk
देहरादून। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा की गई है। इसमें उत्तराखंड से गवर्नमेंट हाईस्कूल पुडकुनी कपकोट बागेश्वर के प्रिंसिपल डॉ. केवलानंद कांडपाल और एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल कालसी की वाइस प्रिंसिपल सुधा पैन्यूली का चयन किया गया है। देशभर से कुल 47 शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।
नेशनल अवार्ड टीचिंग के डायरेक्टर जीवी भास्कर की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई है।