नई दिल्ली। नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक घंटे के अंदर सिलसिलंवार 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप के कारण तिब्बत में जानमाल का नुकसान हुआ है जिसें कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है। तिब्बत के शिगात्से शहर में बड़े पैमाने पर तबाही मची है। कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
चीन ने जानकारी दी है कि तिब्बत में आए भूकंप से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। असम, सिक्ïिकम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।